• Home
  • News
  • Achievement: Vaibhav Joshi, a student of Campus School Pantnagar, has been selected for the post of scientist in ISRO! Wave of happiness in school management, ceremony organized in honor

उपलब्धिः कैंपस स्कूल पंतनगर के छात्र वैभव जोशी का इसरो में वैज्ञानिक पद के लिए हुआ चयन! विद्यालय प्रबंधन में खुशी की लहर, सम्मान में आयोजित किया समारोह

  • Awaaz Desk
  • June 14, 2022 06:06 AM
Achievement: Vaibhav Joshi, a student of Campus School Pantnagar, has been selected for the post of scientist in ISRO! Wave of happiness in school management, ceremony organized in honor

पंतनगर। कैंपस स्कूल पंतनगर के छात्र रहे वैभव जोशी का भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में वैज्ञानिक पद के लिए चयन होने पर विद्यालय प्रबंधन में खुशी की लहर है। इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए प्रबंधन ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं बेटे की उपलब्धि पर परिवार में भी खुशी का माहौल बना हुआ है।

आज विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य एमडी रावत ने वैभव को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य रावत ने कहा कि यह विद्यालय के लिए गर्व की बात है और सभी छात्र-छात्राओं को वैभव से प्रेरणा लेते हुए अपना भविष्य संवारना चाहिए। कहा कि कठोर मेहनत और लगन से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है जो वैभव ने कर दिखाया। उन्होंने अन्य छात्रों से भी मेहनत और लगन से आगे बढ़ते हुए देश, प्रदेश और स्कूल का नाम रोशन करने का आहवान किया। 

बता दें कि वैभव जोशी ने कैंपस स्कूल पंतनगर से 2013-14 बैच में 12वीं की परीक्षा 94 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। इस मौके पर स्कूल प्रबंध समिति, प्रधानाचार्य डॉ. बीसी पाठक, मनोज सिंह, हंसी जोशी, अंजु मंडोरिया, सुदर्शन, विकास, कुंवर सिंह, शंकर, राजू, रामभवन आदि ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 


संबंधित आलेख: