रुद्रपुर ब्रेकिंगः कॉस्मेटिक की दुकान में धधकी आग! विवेकनगर में मची अफरा-तफरी, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

रुद्रपुर। रुद्रपुर में ट्रांजिट कैंप के विवेकनगर में देर रात एक कॉस्मेटिक की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तीव्र थी कि दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि विवेकनगर में सोमपाल पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी ट्रांजिट कैंप ठाकुरनगर की कॉस्मेटिक की दुकान थी। सोमपाल ने बताया कि वह रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर घर लौटा था। कुछ समय बाद जब वह सड़क से गुजरा, तो एक ठेली वाले ने उन्हें बताया कि उनकी दुकान से धुआं निकल रहा है। उसने तुरंत अपनी दुकान में जाकर देखा, तो सच में धुआं निकल रहा था। आग की सूचना तत्काल 112 पर कॉल कर दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। सोमपाल के मुताबिक दुकान में करीब 4 से 6 लाख रुपये का माल था, जो अब जलकर राख हो चुका है। रुद्रपुर के अग्निशमन अधिकारी गिरीश चंद्र बिष्ट ने बताया आग लगने की सूचना पर फायर की टीम मौके पर पहुंची थी आग पर काबू पाया गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और आग से हुए नुकसान का आंकलन भी किया जा रहा है।