• Home
  • News
  • Almora: Three accused who assaulted a shopkeeper and a policeman in Dwarahat arrested! Had shown arrogance, now will be punished behind bars

अल्मोड़ाः द्वाराहाट में दुकानदार और पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार! दिखाई थी दबंगई, अब सलाखों के पीछे होगी खातिरदारी

  • Awaaz Desk
  • September 08, 2024 07:09 AM
Almora: Three accused who assaulted a shopkeeper and a policeman in Dwarahat arrested! Had shown arrogance, now will be punished behind bars

द्वाराहाट। दुकानदार पर जानलेवा हमला करने और पुलिसकमी से मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को द्वाराहाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक विगत 20 अगस्त को मल्ली बाजार द्वाराहाट निवासी महेश कुमार ने तहरीर सौंपी थी कि कुछ लोगों द्वारा उसके साथ गाली-गलौच, मारपीट और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया है। इस मामले को लेकर जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने पुलिसकर्मी से भी मारपीट कर दी और फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष द्वाराहाट व प्रभारी एसओजी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया और आरोपियों की तलाश की गयी। इसी मामले में शनिवार 7 सितंबर को फरार आरोपियों के अल्मोड़ा में होने की बात सामने आई। जिसके बाद पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों ललित भट्ट, दीपक भट्ट उर्फ दीपू, गणेश उर्फ गिरीश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, अपर उ.नि. विजय पाल, योगेन्द्र प्रकाश, ललित मोहन शामिल रहे।


संबंधित आलेख: