• Home
  • News
  • Uttarakhand: Saint of Juna Akhara found hanging in flat! Sensation spread in the area, police department engaged in investigation

उत्तराखण्डः फ्लैट में फंदे से लटके मिले जूना अखाड़े के संत! इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटा पुलिस महकमा

  • Awaaz Desk
  • January 13, 2025 06:01 AM
Uttarakhand: Saint of Juna Akhara found hanging in flat! Sensation spread in the area, police department engaged in investigation

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां कनखल थाना क्षेत्र स्थित शांति भवन में रहने वाले जूना अखाड़े के एक संत मृत पाए गए। संत की मौत की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना हरिद्वार के शांति भवन के अपार्टमेंट से मिली। अधिकारी ने कहा कि लगभग 70 वर्षीय संत की पहचान सुरेशानंद के रूप में हुई है। उनका शव हरिद्वार के शांति भवन के अपार्टमेंट में फ्लैट से लटका हुआ पाया गया। वह पिछले 5-6 महीनों से फ्लैट में किराए पर रह रहे थे। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाहरी गेट को काटकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है। 


संबंधित आलेख: