• Home
  • News
  • Uttarakhand: Festival of Makar Sankranti tomorrow! Adibadri temple doors will open, enthusiasm among devotees

उत्तराखण्डः मकर संक्रांति का पर्व कल! खुलेंगे आदिबदरी मंदिर के कपाट, श्रद्धालुओं में उत्साह

  • Awaaz Desk
  • January 13, 2025 06:01 AM
Uttarakhand: Festival of Makar Sankranti tomorrow! Adibadri temple doors will open, enthusiasm among devotees

कर्णप्रयाग। कल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर आदिबदरी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर आदिबदरी मंदिर परिसर के साथ ही नगर के सभी मंदिरों और बाजार को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया है। बता दें कि कपाट उदघाटन की शुभ बेला पर और भगवान आदिबदरी के माघ मास के पहले श्रृंगार के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में लोग आदिबदरी मंदिर पहुचंते है। मंदिर के मुख्य पुजारी चक्रधर थपलियाल ने बताया कि कपाट ब्रह्ममुहूर्त में सुबह चार बजे खुलेंगे। जबकि श्रद्धालु सुबह छह बजे से दर्शन कर सकेंगे। भगवान आदिबदरी नाथ मंदिर के कपाट वर्ष में एक माह (पौष) के लिए बंद होते हैं। कपाटोद्घाटन के लिए मंदिर समूह सहित पूरे बाजार को भब्य रूप से सजाया गया है।


संबंधित आलेख: