• Home
  • News
  • Big news: Path cleared for 28 hydro projects in Uttarakhand! Electricity consumers will get big relief

बडी खबरः उत्तराखंड में 28 हाइड्रो प्रोजेक्ट का रास्ता हुआ साफ! बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत

  • Awaaz Desk
  • January 08, 2025 07:01 AM
Big news: Path cleared for 28 hydro projects in Uttarakhand! Electricity consumers will get big relief

देहरादून। उत्तराखंड में 28 नए स्मॉल हाइड्रो प्रोजेक्ट का रास्ता साफ हो गया है, इनमें से 446 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो गया। इससे बिजली उपभोक्ताओं को भी बहुत राहत मिलेगी। 161 मेगावाट के 14 प्रोजेक्ट उत्तराखंड को आवंटित हो चुके हैं। वहीं 165 मेगावाट के 14 प्रोजेक्ट आवंटित करने की तैयारी है। बड़े हाइड्रो प्रोजेक्ट को लेकर विवाद कानूनी उलझन के बाद अब राज्य सरकार का फोकस छोटी परियोजनाओं पर है। बता दें कि उत्तराखंड 2164 मेगावाट के 22 बड़े हाइड्रो प्रोजेक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ रही है। वहीं इस फैसले को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के प्रयासों से व केंद्र सरकार के प्रयासों से उत्तराखंड में इस प्रकार नई योजनाओं का आवंटन उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।


संबंधित आलेख: