बिहारः सारण से शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी हुए शामिल, रोड शो में उमड़ी भीड़

बिहार। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा में आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल हुए। इससे पहले आज शनिवार को यात्रा की शुरुआत सारण से हुई। इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर तीखे हमले किए। वहीं अखिलेश यादव आरा से सिवान तक राहुल और तेजस्वी संग संयुक्त रोड शो में शामिल हुए हैं। इस दौरान भारी संख्या में लोग यात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि अवध की जनता ने बीजेपी को हटाया है, अब मगध के लोग भी बीजेपी को हटाएंगे। बीजेपी का पलायन होगा। यह एसआईआर धोखे देने की बात है, यह सिरफिरा फैसला है। आयोग का इस समय फैसला लेने का मतलब है कि वोट चोरी के साथ डकैती की तैयारी थी। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और बिहार की जनता को मैं बधाई देना चाहता हूं कि वे अपने वोट के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। बीजेपी बिहार से बाहर होगी और यह पलायन निश्चित है। बेरोजगार अब पलायन नहीं करेंगे, बल्कि उन्हें यहीं रोजगार मिलेगा। तेजस्वी यादव ने जो नौकरियां दी थीं, जनता को आज भी याद है। इससे पहले शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा था कि अब चुनाव आयोग जुगाड़ आयोग बन गया है। जनता अब बीजेपी को बिहार से बाहर करेगी। बीजेपी लोगों को इस्तेमाल करने के बाद बर्बाद कर देती है।