• Home
  • News
  • Uttarakhand: Big action by police on fake social media posts and rumours! Case filed against three people, they had spread rumours of changing the Chief Minister

उत्तराखण्डः फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट और अफवाहों को लेकर पुलिस का बड़ा एक्शन! तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज, मुख्यमंत्री बदलने की फैलाई थी अफवाह

  • Awaaz Desk
  • August 31, 2025 06:08 AM
Uttarakhand: Big action by police on fake social media posts and rumours! Case filed against three people, they had spread rumours of changing the Chief Minister

देहरादून। उत्तराखण्ड में फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट और अफवाहों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि इन्होंने फेसबुक पर अपने पेज के जरिए यह फर्जी खबर फैला दी कि उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बदलने जा रहा है। फेसबुक पेज ‘आई लव माय उत्तराखंड संस्कृति, ‘उत्तराखंड वाले’ और ‘जनता जन आंदोलन इरिटेड’ के जरिए भ्रामक खबर फैलाई गई कि उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन होने वाला है, मुख्यमंत्री ही बदल दिया जाएगा। देखते ही देखते यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं उत्तराखंड पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे फर्जी खबरों को आगे ना बढ़ाएं। तर्क तो यहां तक दिया गया है कि राज्य इस समय मौसम की मार झेल रहा है, कई इलाके प्रभावित हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री बदलने वाला है जैसे भ्रामक पोस्ट लोगों में पैनिक क्रिएट कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले भी उत्तराखंड पुलिस ने फर्जी पोस्ट के खिलाफ सख्ती दिखाई है, गिरफ्तारी तक हुई हैं।


संबंधित आलेख: