उत्तराखण्डः वानिकी प्रशिक्षण अकादमी का 35वां दीक्षांत समारोह! पास आउट हुए 37 वन रेंजर, मध्य प्रदेश में करेंगे वनों की रक्षा

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी (एफटीआई) में आज शनिवार को 35 वां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान मध्य प्रदेश के प्रशिक्षणार्थी 18 माह की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वन क्षेत्राधिकारी बन गए हैं। पासिंग आउट परेड के बाद इन वन रेंजर्स को प्रमाण पत्र दिए गए। इस मौके पर अपर प्रमुख वन संरक्षक विवेक पांडेय बतौर मुख्य अतिथि समारोह में मौजूद रहे। उन्होंने दीक्षांत समारोह में शामिल 37 वन रेंजर कैडर की परेड की सलामी ली। इसके बाद उनको प्रमाण पत्र दिए गए। उन्होंने ट्रेनिंग पूर्ण करने वाले अफसरों को जंगलात की नौकरी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि विषम हालातों में भी जंगल की नौकरी करनी होगी। रेंजरों को नेचर बचाने का जिम्मा मिला है और हमेशा प्रकृति के करीब रहने का सुनहरा मौका मिला है। यह जिम्मेदारी सभी को बखूबी निभानी होगी। कहा कि आप लोगों को 18 महीने की कड़ी ट्रेनिंग दी गई है। ट्रेनिंग के दौरान सभी ने कड़ी मेहनत की है। उत्तराखंड जंगल आधारित प्रदेश है, जो भी कैडेट यहां से ट्रेनिंग लेकर जाएगा, वह बेहतर काम कर सकेगा। आप सभी रेंजरों को उत्तराखंड के जंगलों में की जाने वाली सुरक्षा की सभी तकनीकी जानकारी दी गई हैं। इसी तकनीकी जानकारी के माध्यम से मध्य प्रदेश में अपने जंगलों की सुरक्षा कर सकेंगे।