• Home
  • News
  • Bihar: Tejashwi Yadav makes a big announcement against voter list updating! Will block the roads on July 9

बिहारः वोटर लिस्ट अपडेशन के खिलाफ तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान! 9 जुलाई को करेंगे चक्का जाम

  • Awaaz Desk
  • July 05, 2025 09:07 AM
Bihar: Tejashwi Yadav makes a big announcement against voter list updating! Will block the roads on July 9

पटना। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने वोटर लिस्ट अपडेशन अभियान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बड़ा ऐलान किया है। शुक्रवार को उन्होंने पटना में चुनाव आयोग कार्यालय का दौरा कर महागठबंधन के प्रतिनिधिमंडल के साथ आपत्ति दर्ज कराई। इसके बाद फेसबुक लाइव के जरिए उन्होंने बताया कि 9 जुलाई को पूरे बिहार में चक्का जाम किया जाएगा। खबरों के मुताबिक तेजस्वी यादव ने इस विशेष पुनरीक्षण को एक साजिश करार दिया, जिसका उद्देश्य कमजोर और पिछड़े वर्गों को मतदाता सूची से बाहर करना है। उन्होंने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्हें डर है कि आगामी विधानसभा चुनावों में एनडीए हार सकती है। तेजस्वी ने चुनाव आयोग को चुनौती देते हुए कहा कि यदि वो वाकई पारदर्शिता में विश्वास करते हैं, तो मतदाता सूची के अपडेशन से संबंधित रीयल टाइम डैशबोर्ड सार्वजनिक करें। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि 8 करोड़ मतदाताओं का डेटा एक महीने में अपडेट किया जा सकता है, तो इसकी प्रक्रिया को सार्वजनिक करने में क्या दिक्कत है? तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि आयोग के स्थानीय अधिकारी केवल नाम मात्र के हैं और असली फैसले कहीं और से लिए जा रहे हैं। सब जानते हैं कि बिहार में फैसले कौन ले रहा है,  तेजस्वी ने बिहार की जनता से अपील की कि वो इस प्रक्रिया पर सतर्क रहें और 9 जुलाई को महागठबंधन द्वारा आयोजित चक्का जाम में हिस्सा लें। साथ ही उन्होंने अगले दिन होने वाली राजद की राष्ट्रीय परिषद बैठक में भी भारी संख्या में शामिल होने की अपील की, जहां लालू प्रसाद यादव को दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया जाएगा।


संबंधित आलेख: