• Home
  • News
  • Rudrapur: A cunning criminal who threatened car drivers has been arrested! Several cases have been registered against him earlier as well

रुद्रपुरः कार चालकों को धमकाने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार! पहले भी दर्ज हैं कई मुकदमे

  • Awaaz Desk
  • July 02, 2025 09:07 AM
Rudrapur: A cunning criminal who threatened car drivers has been arrested! Several cases have been registered against him earlier as well

रुद्रपुर। रुद्रपुर पुलिस ने कार चालकों को रोककर धमकाने वाले को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से पिस्टल भी बरामद की है। पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि 28 जून की शाम रामपुर रोड पर राह चलते कार चालकों को पिस्टल दिखाकर डराने वाला खड़ा हैं। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम अमृतपाल सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी लोक विहार कालोनी रुद्रपुर बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी लेने पर पिस्टल 32 बोर बरामद की है, एक जिंदा कारतूस भी मिला है। रुद्रपुर सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अमृतपाल काफी शातिर है और उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज है। उन्होंने बताया कि इस पर राह चलते कार चालकों को रोक कर धमकाने का आरोप है। 28 जून को भी उसने एक कार चालक को रोक कर धमकाया था। बताया कि उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। 
 


संबंधित आलेख: