• Home
  • News
  • Uttarakhand: Government completes 4 years! CM Dhami reached Haridwar, inaugurated river festival! Counted the achievements so far

उत्तराखण्डः सरकार के 4 साल पूरे! हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी, नदी उत्सव का किया शुभारंभ! गिनाई अबतक की उपलब्धियां

  • Awaaz Desk
  • July 04, 2025 08:07 AM
Uttarakhand: Government completes 4 years! CM Dhami reached Haridwar, inaugurated river festival! Counted the achievements so far

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने हर की पैड़ी पर नदी उत्सव का शुभारंभ किया। उसके बाद वह ऋषिकुल मैदान में आयोजित विकास संकल्प विशाल जनसभा में पहुंचे। जहां सीएम धामी ने सरकार की 4 साल की उपलब्धियां गिनवाई। उन्होंने कहा कि मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को केंद्रीय नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी दी। तब उत्तराखंड विषम परिस्थिति से गुजर रहा था। उस समय महिला समूह द्वारा बनाए गए उत्पाद बाजार में टिक नहीं पाए। हमने एक हजार करोड़ कर पैकेज की व्यवस्था कर उसे गति देने के काम किया। कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन से राज्य में नकलविहीन कानून और यूसीसी लागू किया, जिससे युवाओं को बड़ी संख्या में नौकरी मिली। सीएम धामी ने कहा कि उनका संकल्प उत्तराखंड को देश का सर्वोत्तम राज्य बनाने का है। सीएम धामी ने आज के दिन नदी उत्सव की शुरुआत करने पर कहा कि आज इसका शुभारंभ मां गंगा के प्रांगण से कर कर रहे हैं। जिसमें राज्य की सभी नदियों का उत्सव मनाया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि कांवड़ के दौरान आने वाले शिवभक्तों को खाने में शुद्ध भोजन मिले। जिस प्रकार से मां गंगा पतित पावनी है उसी तरह से उनका प्रयास है कि यहां आने वाले कांवड़ियों को शुद्ध भोजन मिले। उसके लिए निर्देश दिए गए हैं। 


संबंधित आलेख: