• Home
  • News
  • Effect of rain: Prices of vegetables are skyrocketing! Tomato is being sold at Rs 100 per kg, ladyfinger prices increased

बरसात का असरः आसमान छू रहे सब्जियों के दाम! 100 रुपए किलो बिक रहा टमाटर, भिंडी के भाव बढ़े

  • Awaaz Desk
  • July 12, 2024 11:07 AM
Effect of rain: Prices of vegetables are skyrocketing! Tomato is being sold at Rs 100 per kg, ladyfinger prices increased

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में एक तरफ बारिश कहर बरपा रही है, वहीं सब्जियों के दामों में हुई बेतहाशा बढ़ोत्तरी ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। आलम ये है कि हर तरफ सब्जी के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है। हल्द्वानी मंडी में भी बढ़ोत्तरी का असर देखने को मिल रहा है। यहां सबसे महंगा टमाटर बिक रहा है। हल्द्वानी मंडी में टमाटर 100, लौकी 50, पहाड़ी मूला 100, करेला 120, कद्दू 80, भिंडी 80 रुपए किलो बिक रहा है। जहां ग्राहक टमाटर पहले 50-60 रूपये प्रति किलो के भाव से खरीद रहा था वहीं अब 1 किलो की जगह 1 पाव गुजारा कर रहा है। केवल प्याज़ की क़ीमत 50 रूपए प्रति किलो है जिसको सबसे सस्ता माना जा रहा है। हल्द्वानी मंडी में आज़ टमाटर 1600 रुपए प्रति कैरेट बिका है। बताया जा रहा है की मानसून के चलते माल खराब होने की वजह से सब्जियों के दामों में बढ़ोत्तरी आई हैं। हांलाकि इसका असर आम जनमानस पर पड़ रहा है। 


संबंधित आलेख: