उत्तराखंड/लक्सर: आबादी क्षेत्रों में भी देखा जा रहा हाथियों का उत्पात, लोगो में दहशत का माहौल
लक्सर के आबादी क्षेत्रों में भी अब हाथियों का उत्पात देखने को मिल रहा है, जिससे लोगो में दहशत का माहौल पनप रहा है। आपको बता दें कि हाथी राजाजी पार्क से निकलकर आबादी का रुख कर रहे हैं। जिसमें एक सप्ताह के भीतर लक्सर क्षेत्र के कई आबादी इलाको में हाथियों द्वारा उत्पात मचाया जा चुका है। वही तीन दिन पहले लक्सर के नगला गाँव में हाथी ने पशुशाला को ध्वस्त कर दिया व एक गाय को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। इसके अलावा लक्सर के आदर्श कॉलोनी मोहल्ले व श्री राम कॉलोनी में भी हाथियों की दमक देखने को मिली है। जिसमे कुछ हाथी आबादी की तरफ बढ़े और काफी देर तक मोहल्ले की सड़क पर झूमते रहे। वही हैरान करने वाली बात तो यह है कि जिस महकमे के पास जंगली जानवरों को आबादी मैं घुसपैठ से रोकने का जिम्मा है। वही श्री राम कॉलोनी में हाथी घुस आने की वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें दो व्यक्तियों के पीछे हाथी तेज़ी से भागता नज़र आ रहा है। संतोषजनक बात यह है कि इन व्यतियों के पीछे हाथी भागने के बाद भी कोई अप्रिय घटना अभी तक सामने नही आई है। वही वन विभाग हाथियों को आबादी व रिहायसी इलाको की तरफ बढ़ने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके पश्च्यात स्थानीयों द्वारा वन विभाग को सूचना दिए जाने पर विभाग हर मुमकिन प्रयास से हाथियों पर काबू पा रहा है। जिससे लक्सर के किसी भी क्षेत्र में अब तक किसी भी व्यक्ति की जान को कोई नुकसान नही पहुँच पाया है।