• Home
  • News
  • Uttarakhand: A youth from a particular community molested a minor in Nandanagar, Chamoli! Angry people created ruckus, vandalized shops

उत्तराखण्डः चमोली के नन्दानगर में समुदाय विशेष के युवक ने नाबालिग से की छेड़छाड़! गुस्साए लोगों ने काटा हंगामा, दुकानों में तोड़फोड़

  • Awaaz Desk
  • September 01, 2024 12:09 PM
Uttarakhand: A youth from a particular community molested a minor in Nandanagar, Chamoli! Angry people created ruckus, vandalized shops

चमोली। नन्दानगर में एक नाबालिग युवती से छेड़छाड़ के मामले में स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया। आरोपी एक विशेष समुदाय का युवक है, जो नाई का काम करता था और घटना के बाद से फरार हो गया है। नाराज लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जमकर बबाल काटा और विरोध में बाजार बंद रखा। आक्रोशित लोगों ने नाई की दुकान में भी तोड़फोड़ की। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार भी लगातार मौके पर बने हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे परिजनों में भी अपनी बच्चियों को लेकर भय का माहौल बन रहा है। ऐसे में नाराज लोगों ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग उठाते हुए प्रदर्शन किया। गिरफ्तारी न होने तक उन्होंने बाजार बंद रखने ऐलान किया।


संबंधित आलेख: