पंतनगर क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें! आए दिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे शातिर चोर, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
रुद्रपुर। पंतनगर क्षेत्र में चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि आए दिन चोरियों की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं एक के बाद एक लगातार सामने आ रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पंतनगर क्षेत्र में अज्ञात चोर लगातार व्यापारिक प्रतिष्ठानों को निशाना बने रहे हैं। खबरों की मानें यहां बड़ी मार्केट में बीते एक माह के भीतर चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। ताजा मामले के मुताबिक चोरों ने बृजवासी कैंटीन पर धावा बोलते हुए कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया। कैंटीन स्वामी नंदलाल के मुताबिक चोर रात 10 बजे के बाद उनकी कैंटीन में घुसे। उन्होंने पुलिस से घटनाओं का खुलासा करते हुए अज्ञात चोरों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है। बता दें कि अभी हाल ही पंतनगर नगला में एक मंदिर में चोर घुस आया था और उसने मंदिर में रखे दानपात्र पर हाथ साफ कर लिया। इधर पंतनगर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से जहां लोग भयभीत हैं, वहीं पुलिस के खिलाफ भी लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।