• Home
  • News
  • Hal-e-Mausam: Mood has changed in the capital Delhi too! Heavy rain continues from Saturday night, orange alert issued in Uttarakhand and Himachal

हाल-ए-मौसमः राजधानी दिल्ली में भी बदला मिजाज! शनिवार रात से झमाझम बारिश का दौर जारी, उत्तराखण्ड और हिमाचल में आरेंज अलर्ट जारी

  • Awaaz Desk
  • April 30, 2023 01:04 PM
Hal-e-Mausam: Mood has changed in the capital Delhi too! Heavy rain continues from Saturday night, orange alert issued in Uttarakhand and Himachal

नई दिल्ली। उत्तराखण्ड के साथ ही राजधानी दिल्ली में भी मौसम का मिजाज बदला है। यहां शनिवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। रविवार सुबह से ही बादलों की लुकाछिपी जारी रही। दोपहर बाद से मौसम का मिजाज बदला और बारिश शुरू हो गई। बीते सप्ताह तक दिल्ली-एनसीआर में गर्मी लोगों को परेशान करने लगी थी। लेकिन अब पांच मई तक बारिश व तेज हवा का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं हिमाचल और उत्तराखंड में तो बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। कल देर रात भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई। मौसम विभाग के मुताबिक, एक मई से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस कारण से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक मई से तीन मई तक तेज बारिश व बर्फबारी की संभावना है। जबकि उतर भारत के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी यूपी और दिल्ली में भी ओलावृष्टि का अलर्ट है। आईएमडी की वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार रात हुई बारिश से दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से करीब नौ डिग्री कम 30 व न्यूनतम तापमान सामान्य से 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई थी। साथ ही गरज के साथ बारिश के भी आसार जताए थे। मौसम विभाग के अनुसार पांच मई तक लगभग ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इस दौरान हिमाचल व उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। वहां ओलावृष्टि की भी संभावना है। अगर फिर कोई नया पश्चिमी विक्षोभ आया और उसका असर रहा तो फिर से गर्मी से राहत रहेगी। 


संबंधित आलेख: