हल्द्वानी:कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने भरा नामांकन,माँ इंदिरा हृदयेश की तस्वीर रखी साथ,लिया आशीर्वाद।

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की कवायद को आगे बढ़ाते हुए आज हल्द्वानी से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने नामांकन भरा। इस दौरान सुमित बेहद भावुक नज़र आये,उनके हाथ मे उनकी दिवंगत माँ कांग्रेस नेत्री और हल्द्वानी विधायक इंदिरा हृदयेश की फ़ोटो थी। इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने उनके बेटे सुमित को टिकट दिया और उन पर भरोसा जताया कि अपनी माँ की ही तरह सुमित भी हल्द्वानी के लोगो के दिलो पर राज करेंगे। सुमित के साथ उनकी पत्नी और पार्टी कार्यकर्ता भी थे। कोविड 19 के नियमो का पालन करवाते हुए हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने सुमित का नामांकन भरवाया।