• Home
  • News
  • Illegal soil mining is going on indiscriminately in Shakti Farm, silence is responsible

 शक्तिफार्म में धड़ल्ले से हो रहा अवैध मिट्टी खनन, जिम्मेदार है मौन

  • Tapas Vishwas
  • April 07, 2024 10:04 AM
Illegal soil mining is going on indiscriminately in Shakti Farm, silence is responsible

उत्तराखंड में सरकार और प्रशासन के लाख दावों के बाद भी कई जिलों में खेतों से अवैध मिट्टी खनन जारी है। जेसीबी व मिट्टी काटने वाली मशीन लगाकर खेतों से धड़ल्ले से मिट्टी खनन किया जा रहा है। खनन के बाद ट्रैक्टर ट्राॅलियों में भरकर मुख्य मार्गों से मिट्टी गंतव्य तक पहुंचाई जा रही है और जिम्मेदार तमाशबीन बने हुए है। ताजा मामला जनपद ऊधमसिंह नगर के शक्तिफार्म के निर्मल नगर स्थित शमशान घाट का है। जहां प्रशासन की मिलीभगत से अवैध मिट्टी खनन के कारोबार में शामिल माफिया खुलेआम गोरख धंधे को अंजाम दे रहे हैं। 

शक्तिफार्म चौकी क्षेत्र में कई स्थानों पर मिट्टी के अवैध खनन किया जा रहा है। खनन माफिया बेखौफ मिट्टी को खोदने के बाद उन्हें ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर सप्लाई कर रहे हैं। अवैध खनन के कारोबार में शामिल माफियाओं के हौसले बुलंद हैं कि उन्हें ना तो खाकी का कोई डर है और ना ही प्रशासन का कोई खौफ है।  शक्तिफार्म के निर्मल नगर स्थित शमशान घाट के पास खेत में सफेद जेसीबी से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। खेत की मिट्टी को ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर कस्बा के दूसरे स्थानों पर भराव के लिए भेजा जा रहा है। एक तरफ सरकार ने रात में किसी भी प्रकार के खनन पर पाबंदी लगाई है वहीं दूसरी तरफ मिट्टी खनन में लगी ट्रॉलियां बिना नंबर प्लेट और बिना व्यावसायिक रजिस्ट्रेशन के प्रयोग में लाई जा रही है। मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वैसे तो जनपद में अवैध खनन का काला कारोबार किसी से छिपा नहीं है।सरकार और प्रशासन के सख्ती के दावों के वाबजूद माफिया दिन के उजाले के साथ रात के अंधेरे में जमकर मिट्टी का खनन का कार्य कर रहे है। खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं हर रोज सैकड़ों ट्राली मिटटी का खनन कर माफिया मोटी कमाई कर रहे हैं। तो कोई भी अधिकारी उनको पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। वही जानकारी के अनुसार क्षेत्र में मिटटी खनन का न तो कोई पट्टा हैं और न ही कोई परमिशन हैं जिससे पूरे क्षेत्र में अवैध ढंग से मिटटी का खनन हो रहा है।। वैसे अवैध मिटटी खनन को रोकने की जिम्मेदारी पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त रूप से है, पर अवैध मिटटी खनन के कार्य में थाना पुलिस की सह पर ही चल रहा है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सरकार में एक मंत्री के करीबी पूर्व प्रधान और वर्तमान में सरकारी ठेकेदार के परिवार जन अवैध मिट्टी के खनन को बिना किसी डर और रोक-टोक के धड़ाधड़ने से अंजाम दे रहे हैं। मंत्री जी के करीबी होने के कारण कोई भी प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस भी अवैध मिट्टी खनन कारोबार में शामिल इन लोगों कार्रवाई से डरती है यही कारण है कि इन अवैध खनन कारोबारी के हौसले इतने बुलंद है। 
 


संबंधित आलेख: