काशीपुरः मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह! छात्रों ने किया गणितीय बुद्धिमत्ता का शानदार प्रदर्शन, प्रयाग शैली को मिला मैथ्स मैजिशियन जीतने का पुरस्कार

काशीपुर। मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मैथ्स मैजिशियन प्रतियोगिता और एकल नृत्य (सोलो डांस) प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज पाल, विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा भाजपा रवि कुमार, मान्यता प्राप्त स्कूल प्रबंधक संघ अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा रहें। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में दीप प्रज्वलन से हुई। इस मौके पर विद्यालय की प्रबंधिका शिल्पी गर्ग और प्रधानाचार्य डॉ. गौरव गर्ग ने सभी का आभार जताया। इस दौरान मैथ्स मैजिशियन प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी गणितीय बुद्धिमत्ता का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में गणित के प्रति रुचि बढ़ाना और उनके तार्किक शक्ति कौशल को निखारना था। एक तरफ मैथ मेजिशियन प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में कक्षा 2 से कायरा शर्मा ने प्रथम स्थान तथा कक्षा एक से रुद्रांशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग में कक्षा 5 से गौरांश उपाध्याय ने प्रथम स्थान तथा कक्षा चार से प्रयाग शैली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में महिमा सिंह ने प्रथम स्थान तथा नाविका चौहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं दूसरी तरफ एकल नृत्य प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कक्षा चार की समृद्धि यादव ने प्रथम स्थान और कक्षा एक से आद्य़ा सैनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर वर्ग में कक्षा 6 की आरोही अरोड़ा ने प्रथम स्थान और कक्षा 7 के उत्कर्ष प्रताप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज पाल ने सभी विजेता छात्रों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान मनोज पाल ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। विद्यालय की प्रबंधिका शिल्पी गर्ग ने कहा कि मास्टर इंटरनेशनल स्कूल हमेशा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहता है और आगे भी इस तरह के आयोजनों को जारी रखा जाएगा। प्रधानाचार्य डॉ. गौरव गर्ग ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्रों में रचनात्मकता और आत्म.अनुशासन का विकास होता है, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखता है। अभिभावकों ने विद्यालय के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के आत्मविश्वास को मजबूत करने में सहायक होती हैं। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।