• Home
  • News
  • Uttarakhand: Opposition to liquor shop! Colony residents reached the Collectorate and submitted a memorandum

उत्तराखण्डः शराब की दुकान का विरोध! कलेक्ट्रेट पहुंचे कॉलोनीवासी, सौंपा ज्ञापन

  • Awaaz Desk
  • April 01, 2025 07:04 AM
Uttarakhand: Opposition to liquor shop! Colony residents reached the Collectorate and submitted a memorandum

रुद्रपुर। रुद्रपुर के इंदिरा कॉलोनी में शराब की दुकान का विरोध तेज हो चला है। मामले को लेकर कॉलोनी के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान कॉलोनीवासियों ने शराब की दुकान न खोले जाने की मांग की। इस दौरान स्थानीय लोगों का कहना था की आबादी वाले क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने से स्कूली बच्चों और महिलाओं को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। कहा कि इंद्रा कॉलोनी में अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान प्रस्तावित है और जल्द ही खुलने जा रही है, वहां पर सामने ही विशाल जैन मंदिर, संतोषी माता मंदिर, शिव मंदिर विराजमान है। चारों तरफ आदर्श कॉलोनी, इन्दिरा कॉलोनी, सिंह कॉलोनी, जैन कॉलोनी से जुड़े आवास हैं। साथ में ही रामलीला ग्राउंड है, जिसमें आए दिन धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम होते रहते हैं। आबादी वाले क्षेत्र में बीचों-बीच शराब का ठेका खुलने से यहां पर आए दिन आसामाजिक तत्वों का जमावाड़ा लगा रहेगा और वातावरण दूषित रहेगा, जिससे यहां का माहौल खराब हो सकता है। इस शराब की दुकान को अन्य स्थान पर स्थान्तरित किया जाए।
 


संबंधित आलेख: