• Home
  • News
  • Rail accident: Train going from Odisha to Guwahati derailed! One dead, many passengers injured

रेल हादसाः ओडिशा से गुवाहाटी जा रही ट्रेन पटरी से उतरी! एक की मौत, कई यात्री घायल

  • Awaaz Desk
  • March 30, 2025 11:03 AM
Rail accident: Train going from Odisha to Guwahati derailed! One dead, many passengers injured

नई दिल्ली। ओडिशा के कटक में आज रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए।  हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन बेंगलुरु से गुवाहाटी स्थित कामाख्या स्टेशन की ओर जा रही थी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस घटना की पुष्टि की। कटक में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने पर डीएम दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने कहा कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, 8 लोग घायल हैं, जिन्हें रेफर करने की जरूरत थी और उन्हें शिफ्ट कर दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। वहीं, ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि आज सुबह 11:54 बजे नीरगुंडी के पास मंगुली में एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे और प्रशासन राहत कार्य में जुटे हुए हैं।रेलवे ने सहायता के लिए दो हेल्पलाइन नंबर- 8455885999 (भुवनेश्वर) और 8991124238 (कटक) जारी की हैं। अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि हमने प्रभावित यात्रियों के लिए एक कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन की व्यवस्था की है. हम जल्द ही यात्रियों के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर करेंगे।


संबंधित आलेख: