हरिद्वार में बड़ा विवादः सुरेश राठौर के बेटे पर वकील से गाली-गलौच और मारपीट का आरोप! सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। इस बार वह अपने बेटे की वजह से सुर्खियों में हैं। उनके बेटे पर एक अधिवक्ता ने गाली गलौच और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। सुरेश राठौर के बेटे शिव प्रताप भी वकील हैं। इस संबंध में सिडकुल थाने में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार एडवोकेट चंद्रमोहन, हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय में प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि बीती 21 जनवरी की शाम वो अपने कुछ साथी अधिवक्ताओं के साथ ढाबों के पास खड़े थे। इसी दौरान भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर के बेटे शिव प्रताप सिंह नशे की हालत में वहां पहुंचे और अधिवक्ताओं के साथ गाली गलौच करने लगे। अधिवक्ताओं ने जब उनको ऐसा करने से रोका, तो आरोपी ने बेल्ट और हाथ में पहने कड़े से मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपी ने अपने पिता की राजनीतिक पहुंच का हवाला देते हुए अधिवक्ताओं को एससी एसटी एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
कांग्रेस विधायक पर लगे आरोप
इधर ज्वालापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रवि बहादुर पर अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता को फोन पर धमकाने का आरोप लगा है। इस मामले में कांग्रेस नेता जितेंद्र चौधरी ने ज्वालापुर कोतवाली में शिकायत देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग उठाई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। इससे जुड़ा एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि विधायक रवि बहादुर ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है।