• Home
  • News
  • The craze for alcohol has crossed all limits: A liquor shop closed on Republic Day became the target! A man broke the locks and stole it, stealing cash along with liquor.

नशे की सनक ने पार कर दी सारी हदेंः गणतंत्र दिवस पर बंद शराब ठेका बना निशाना! शख्स ने ताले तोड़कर की चोरी, शराब के साथ नकदी भी ले उड़ा

  • Awaaz Desk
  • January 28, 2026 11:01 AM
The craze for alcohol has crossed all limits: A liquor shop closed on Republic Day became the target! A man broke the locks and stole it, stealing cash along with liquor.

देहरादून। कहते हैं शराब की लत इंसान को किसी भी हद तक गुजरने पर मजबूर कर देती है। कुछ ऐसा ही एक मामला उत्तराखण्ड से सामने आया है, यहां 26 जनवरी के दिन ड्राई डे पर एक शख्स को शराब की ऐसी तलब लगी कि उसने ठेके के ही ताले तोड़ डाले। ठेके के ताले तोड़ने के बाद शख्स ने न केवल शराब की बोतलें चुराई, बल्कि वह नकदी पर भी हाथ साफ कर गया। यह सारा घटनाक्रम दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी के दिन सहस्त्रधारा रोड कुल्हान निवासी दिनेश मल्होत्रा ने राजपुर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि कुल्हान गांव में उनके विदेशी मदिरा की दुकान है। मंगलवार, 27 जनवरी की सुबह जब वो दुकान पर पहुंचे तो ताले टूटे हुए मिले। जिसे देख उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में उन्होंने इसकी सूचना राजपुर थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो एक शख्स ताला तोड़कर दुकान के अंदर जाता दिखा, जो दुकान से शराब की बोतलें निकालते हुए नजर आया। साथ ही वो दुकान से कुछ नगद राशि भी ले गया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। इसी कड़ी में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी सुरेश सिंह को आईटी पार्क से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से 13 बोतल शराब भी बरामद की गई। पूछताछ में उसने बताया कि वो नशे का आदी है। ऐसे में नशे की पूर्ति के लिए उसने शराब की बोतल चुराई थी।


संबंधित आलेख: