रुद्रपुर में सियासी भूचाल! मीना शर्मा के गंभीर आरोपों के बाद पूर्व विधायक ठुकराल ने मांगी सार्वजनिक माफी! हटाया गया गनर
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक बार फिर सियासत गरमाती नजर आ रही है। मंगलवार को पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया और उनपर गंभीर आरोप लगाए। इधर मंगलवार को ही ठुकराल के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो गया। वहीं आज बुधवार को इस मामले में पूर्व विधायक ठुकराल ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी बात रखी। हांलाकि उन्होंने मां की तबीयत खराब होने की बात कहते हुए मीडिया से ज्यादा बात नहीं की। ठुकराल ने मुकदमा दर्ज होने के बाद मीना शर्मा से सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। उनका कहना है कि इस मामले में उनके खिलाफ कुछ लोग षडयंत रच रहे है जल्द सबको बेनकाब करूंगा। उनके ऊपर मुकदमा दर्ज होने की जानकारी जैसे ही उनकी मां को पता चली तो उनकी तबीयत बिगड़ गई। बीपी 400 पार होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह मीना शर्मा से माफी मांग रहे है, लेकिन अपनी मां को तिल-तिल मरते हुए नहीं देख सकते। इधर मुकदमा दर्ज होने के बाद ठुकराल का गनर हटा दिया गया है। इससे पहले मंगलवार को पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा ने कोतवाली में प्रदर्शन करते हुए कहा कि एक साल पहले सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें पूर्व विधायक ठुकराल की आवाज है। वायरल ऑडियो में ठुकराल उनकी सामाजिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा को धूमिल करते हुए सुने गए। इसके अलावा चरित्र पर लांछन लगाया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत एक साल पहले पुलिस से की गई। महिला आयोग में भी मामला पहुंचा, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। मीना का कहना था कि ऑडियो एआई या डीपफेक से बना है तो उसकी भी पुलिस को जांच करनी चाहिए। इधर मीना शर्मा के धरने के बाद पुलिस ने उनकी तहरीर पर राजकुमार ठुकराल पर धमकी और लज्जा भंग करने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया।