• Home
  • News
  • Nainital: Assembly Speaker Ritu Khanduri reached DSB campus! The curiosities of the students were satisfied, the university management gave a grand welcome

नैनीतालः डीएसबी परिसर पहुंची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी! छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं को किया दूर, विवि प्रबंधन ने किया भव्य स्वागत

  • Awaaz Desk
  • September 11, 2024 06:09 AM
 Nainital: Assembly Speaker Ritu Khanduri reached DSB campus! The curiosities of the students were satisfied, the university management gave a grand welcome

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने छात्र-छात्राओं के साथ एक संवाद कार्यक्रम में भाग लेकर उन्हें भविष्य में अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाओं और विचारों को विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखा, जिसके जवाब में ऋतु खंडूरी ने उनके सवालों का उत्तर देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। इससे पूर्व डीएसबी परिसर में विधानसभा अध्यक्ष के आगमन पर कुलपति प्रो. दीवान एस रावत एवं कुलसचिव प्रो. अतुल जोशी ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऋतु खंडूरी, विशिष्ट अतिथि विधायक सरिता आर्या और कुलपति प्रो. दीवान एस रावत द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर कुलपति प्रो. दीवान एस रावत ने कहा कि आज का यह अवसर अत्यंत महत्वपूर्ण और गौरवमयी है। हमें गर्व है कि हमारे बीच विधानसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष ऋतु खंडूरी उपस्थित हैं। उनके अनुभवों और विचारों से हम सभी को प्रेरणा मिलेगी और उनके नेतृत्व से प्रदेश को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी। विधायक सरिता आर्या ने कहा कि हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हम उत्तराखंड विधानसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष का प्रेरक वक्तव्य सुनने का अवसर प्राप्त कर रहे हैं। 
वहीं मुख्य अतिथि ऋतु खंडूरी ने छात्रों को उत्कृष्टता की दिशा में प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी युवा हमारे देश का भविष्य हैं और आपको यह याद रखना चाहिए कि एक सफल जीवन की कुंजी केवल किताबी ज्ञान में नहीं, बल्कि आपके दृष्टिकोण, आत्म-विश्वास और नैतिक मूल्यों में भी निहित है। आपको अपने भीतर वह जुनून और साहस जगाना होगा जो न केवल आपको व्यक्तिगत रूप से आगे बढ़ाएगा, बल्कि समाज और राष्ट्र के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने आगे कहा कि आपके सपने जितने बड़े होंगे, आपके प्रयास भी उतने ही महत्वपूर्ण होंगे। आज की शिक्षा केवल करियर बनाने तक सीमित नहीं है यह एक मजबूत, समर्पित और संवेदनशील नागरिक बनने के लिए भी है, जो समाज की भलाई के लिए काम कर सके। मेरा मानना है कि प्रत्येक छात्र में असीम संभावनाएँ हैंए और आप सभी में समाज को बदलने और बेहतर बनाने की शक्ति है। श्रीमती खंडूरी ने विद्यार्थियों से कहा कि समाज की चुनौतियों को स्वीकार करें, अपने सपनों का पीछा करें और कभी हार न मानें। आपकी कड़ी मेहनत, समर्पण और ईमानदारी न केवल आपको, बल्कि हमारे देश को भी एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी। इस दौरान प्रो. नीता बोरा शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. ललित तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो. संजय पन्त, प्रो. पदम सिंह बिष्ट, प्रो. चित्रा पाण्डे, प्रो. एमएस मावरी, प्रो. आरसी जोशी, प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. गीता तिवारी आदि मौजूद रहे।


संबंधित आलेख: