• Home
  • News
  • Nainital: Ayurvedic immunity kit distributed to front line warriors at BD Pandey Hospital under the aegis of Art of Living Uttarakhand IAHV organization

नैनीताल :आर्ट्स ऑफ़ लिविंग उत्तराखंड आईएएचवी संस्था के तत्वाधान में बीडी पांडे अस्पताल में फ्रंट लाइन वारियर्स को वितरित की गई आयुर्वेदिक इम्युनिटी किट

  • Kanchan Verma
  • April 18, 2022 07:04 AM
Nainital: Ayurvedic immunity kit distributed to front line warriors at BD Pandey Hospital under the aegis of Art of Living Uttarakhand IAHV organization

आर्ट्स ऑफ़ लिविंग उत्तराखंड आईएएचवी संस्था के तत्वाधान में आज बीडी पांडे जिला अस्पताल में फ्रंट लाइन वारियर्स को आयुर्वेदिक इम्युनिटी किट वितरित की गयी।  आईएएचवी संस्था की सदस्य रेशमा टंडन नें बताया कि आज उनकी संस्था द्वारा बीडी पांडे अस्पताल के कर्मचारीयों व अधिकारियों को आयुर्वेदिक इम्मूनिटी किट दिए गए, जिसके अंतर्गत शक्ति ड्राप, अमृत, कपसुर, कुडनीर, हल्दी इत्यादि वितरित किये गए है। इसका मूल मकसद फ्रंट लाइन वारियर्स की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और उनका स्वस्थ रहना है।उन्होंने ये भी बताया कि कोरोना काल के दौरान आयुर्वेदिक इम्युनिटी किट नें लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को काफ़ी हद तक बढ़ाया था। उस दौरान फ्रंट लाइन वारियर्स की भूमिका अग्रणीय रही थी, जिसके बाद संस्था द्वारा फ्रंट वारियर्स के लिए किट उपलब्ध कराये गए थे जो आज भी वितरित किया गए है।  रेशमा टंडन नें ये भी बताया कि उनकी संस्था सामाजिक कार्यों व ग्रामीण विकास के तहत कई योजनाओं में आम जनता क साथ कार्यरत है बताया की आगामी 12 13 मई  कों संस्था द्वारा एक रक्तदान शिविर आयोजन बीडी पांडे अस्पताल में किया जाना है। इस दौरान संस्था की सुनीता वर्मा,कविता गंगोला डीडीसी मेंबर, ज्योति महरा, भी उपस्थित रहें।


संबंधित आलेख: