• Home
  • News
  • Uttarakhand: Fight between Kanwariyas and villagers after car hit the side! Chaos in Roorkee's Mangalore, children got scared

उत्तराखण्डः कार की साइड लगने से कांवड़ियों और ग्रामीणों के बीच मारपीट! रुड़की के मंगलौर में बवाल, सहम गए बच्चे

  • Awaaz Desk
  • July 06, 2025 06:07 AM
Uttarakhand: Fight between Kanwariyas and villagers after car hit the side! Chaos in Roorkee's Mangalore, children got scared

रुड़की। रुड़की के मंगलौर में शनिवार को उस समय खासा बवाल हो गया, जब हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे कांवड़ियों के काफिले से एक कार टकरा गई। इसी बात से भड़के कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ करने के साथ ही कार सवार लोगों के साथ मारपीट की। हंगामा होने पर आस-पास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर आ गए। जिसके बाद ग्रामीणों व कावड़ियों के बीच झड़प हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कावड़ियों को अपनी सुरक्षा में लेकर रवाना किया। सैकड़ों लोगों की भीड़ कोतवाली के बाहर एकत्रित हो गई।

हंगामे की सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स को मौके पर बुलाया गया। कार सवार ने आधा दर्जन से अधिक कावड़ियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। वहीं पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अकबरपुर ढाढेकी निवासी नाजिम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने साढू गुफरान निवासी भारत नगर रुड़की व साली और तीन बच्चों के साथ अकबरपुर झोजा गांव में रिश्तेदारी में गए हुए थे। शनिवार की शाम को सभी कार से वापस लौट रहे थे। बताया गया है कि कार को पीरपुरा की ओर मोड दिया, जैसे ही कार ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर पहुंची तो कार कावड़ियों से टकरा गई। जिसके बाद कावड़ियों ने कार सवारों को रोक लिया और गाली गलौज शुरू कर दी।

आरोप है कि कार सवारों ने गाली गलौज का विरोध किया तो कावड़ियों ने लाठी डंडों से कार में तोड़फोड़ करने के साथ ही मारपीट की। मारपीट में कार में सवार तीन बच्चों समेत छह को मामूली चोटें आईं। मारपीट होती देख बिझौली, पीरपुरा व आस-पास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर आ गए। इस दौरान कावड़ियों और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया। तोड़फोड़ और मारपीट का मामला इलाके में आग की तरह फैल गया। ग्रामीणों की भीड़ कोतवाली पर डट गई और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगी। हंगामे की सूचना मिलने पर रुड़की, भगवानपुर, झबरेड़ा से भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस ने कावड़ियों को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में आगे के लिए रवाना किया। 


संबंधित आलेख: