• Home
  • News
  • Nainital: Golden Jubilee Year! Colorful programs held in Kumaon University, Mehndi applied on hands

नैनीतालः स्वर्ण जयंती वर्ष! कुमाऊं विवि में हुए रंगारंग कार्यक्रम, हाथों पर रचाई मेहंदी

  • Awaaz Desk
  • August 09, 2024 02:08 PM
 Nainital: Golden Jubilee Year! Colorful programs held in Kumaon University, Mehndi applied on hands

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत के मार्गदर्शन में गृह विज्ञान विभाग, डीएसबी परिसर नैनीताल में आज शुक्रवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में राखी मेकिंग, वॉल हैंगिंग मेकिंग, बुक मार्क मेकिंग, मेहंदी तथा पोस्टर प्रतियोगिताएं शामिल थीं। कार्यक्रम की निर्णायक समिति में प्रो. ज्योति जोशी, डॉ. हरिप्रिया पाठक, और डॉ. छवि आर्य सम्मिलित रहीं। विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. लता पांडे ने सभी प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और कौशल को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. छवि आर्या ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं से छात्रों को यादगार अनुभव मिलते हैं और वे भविष्य के लिए प्रेरित होते हैं।


संबंधित आलेख: