नैनीतालः उक्रांद प्रत्याशी लीला बोरा को तेज रफ्तार स्कूटी ने मारी टक्कर! पसली और पैर में आई चोट, अस्पताल में भर्ती
नैनीताल। नैनीताल नगर पालिकाध्यक्ष पद की उक्रांद प्रत्याशी लीला बोरा को एक तेज रफ्तार स्कूटी ने टक्कर मार दी। जिसमें उनकी पसली व पैर में चोट आई है। घटना में स्कूटी सवार भी चोटिल हुआ है। जहां दोनों का ईलाज चल रहा है। प्राप्त सूचना के अनुसार सोमवार की शाम उक्रांद प्रत्याशी लीला बोरा मल्लीताल क्षेत्र में प्रचार के बाद पैदल तल्लीताल की तरफ जा रही थी। तल्लीताल रिक्शा स्टैंड के पास तेज रफ्तार स्कूटी नाबालिक स्कूटी चालक ने टक्कर मार दी और वह जमीन पर गिर पड़ी। और उनके पसली व एक पैर में अंदरूनी चोट है। लीला बोरा ने कहा पूर्व में उनके द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया था जिसके चलते साज़िश जानबूझकर उन्हें टक्कर मारी गई है। वहीं डॉक्टर का कहना है की घायल की हालत स्टेबल है और ऑर्थोपेडिक ओपिनियन लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।