• Home
  • News
  • School vehicles are running on the roads in Nagla area without following the rules and regulations! Questions are being raised about the negligence of the transport department, children's safety is being compromised

नगला क्षेत्र में नियम-कायदों को ताक पर रखकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे स्कूली वाहन! परिवहन विभाग की अनदेखी को लेकर उठ रहे सवाल, बच्चों की सुरक्षा से हो रहा खिलवाड़

  • Awaaz Desk
  • May 12, 2025 12:05 PM
School vehicles are running on the roads in Nagla area without following the rules and regulations! Questions are being raised about the negligence of the transport department, children's safety is being compromised

नगला। ऊधम सिंह नगर जिले के नगला, जवाहर नगर क्षेत्र में स्कूलों द्वारा चलाए जा रहे वाहनों में कई अनियमितताएं देखने को मिल रही हैं। हैरानी की बात ये है कि बिना फिटनेस के चल रहे स्कूली वाहनों पर पुलिस और परिवहन विभाग की भी नजर नहीं पड़ती है और यह वाहन नियम-कानूनों को ताक पर रखकर खुलेआम सड़कों पर फर्राटे भर रहे हैं। 
इस मामले को लेकर जब हमने ‘एम परिवहन एप’ में वाहनों के नंबर डालकर जांच की तो कई अनियमितताएं सामने आईं, जो कहीं न कहीं परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हैं। यही नहीं अधिकांश स्कूली वाहनों में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस सिस्टम भी नहीं हैं और गाड़ियों में सुरक्षा को लेकर जालियां भी नहीं लगी हैं, जिससे बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे में अभिभावकों को भी इस दिशा में ध्यान देना चाहिए कि जिन वाहनों में वह अपने बच्चों को भेज रहे हैं, उनकी स्थिति कैसी है और अभिभावकों को एम परिवहन एप के माध्यम से स्कूली वाहनों की जानकारी जुटानी चाहिए, ताकि बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। 
यूं तो परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय पर वाहनों की चैकिंग की जाती है और छोटी से छोटी गलती पर भी वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया जाता है, लेकिन स्कूली वाहनों की तरफ परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन का ध्यान नहीं जाता है, जबकि यह न केवल नियमों की अवहेलना है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा का भी सवाल है। फिलहाल ‘एम परिवहन एप’ ने स्कूली वाहनों की फिटनेस को लेकर तरह-तरह के सवाल उठाए हैं, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि परिवहन विभाग इस मामले में क्या एक्शन लेता है। 


संबंधित आलेख: