• Home
  • News
  • Uttarakhand: Encounter between police and cow smugglers! Vicious criminal arrested

उत्तराखण्डः पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़! शातिर बदमाश गिरफ्तार

  • Awaaz Desk
  • May 13, 2025 10:05 AM
Uttarakhand: Encounter between police and cow smugglers! Vicious criminal arrested

रुड़की। रुड़की के थाना पिरान कलियर क्षेत्र में आज सुबह पुलिस एवं बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल भेजा गया है। वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई। बता दें कि थाना कलियर क्षेत्र के रोलाहेड़ी गांव के पास पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक गौ तस्कर को गोली लगी है, जबकि दो गौ तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे। मौके से पुलिस को भारी मात्रा में गौमांस और उपकरण भी बरामद हुए हैं। घायल गौ तस्कर नौशाद पुत्र इसहाक सिकरौढा गांव का निवासी है जिस पर पहले भी गौतस्करी के मुकदमे दर्ज हैं। घायल गौतस्कर नौशाद को पुलिस सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंची, जहां उसका उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस अन्य गौ तस्करों की तलाश में जुटी है। वहीं मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है जो जांच में जुटी है। आज सुबह सवेरे कलियर पुलिस को सूचना मिली थी कि रोलाहेड़ी गांव के पास कुछ लोग गौ तस्करी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही कलियर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके होश उड़ गए। अपने को पुलिस से घिरता देख गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसकी जवाबी कार्रवाई में गौ तस्कर नौशाद की टांग में गोली लगी है। फिलहाल पुलिस भी अन्य गौ तस्करों की तलाश में जुटी है। वहीं मौके पर पहुंचे एस पी देहात शेखर चंद सुयाल और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने घटना की पूरी जानकारी जुटाई। घायल आरोपी गौ तस्कर के खिलाफ गौ तस्करी के पहले भी कई मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं।


संबंधित आलेख: