• Home
  • News
  • Uttarakhand: Celebration of the success of 'Operation Sindoor'! BJP took out Tiranga Shaurya Yatra, CM Dhami was present

उत्तराखण्डः ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी का जश्न! भाजपा ने निकाली तिरंगा शौर्य यात्रा, सीएम धामी रहे मौजूद

  • Awaaz Desk
  • May 14, 2025 12:05 PM
Uttarakhand: Celebration of the success of 'Operation Sindoor'! BJP took out Tiranga Shaurya Yatra, CM Dhami was present

देहरादून। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर आज भाजपा ने राजधानी देहरादून में तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के नेता, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रैली में शामिल होने पहुंचे।  यात्रा चीड़बाग से परेड ग्राउंड तक निकाली गई। इस मौके पर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक के बैनर तल तिरंगा यात्रा राजधानी समेत राज्य के सभी प्रमुख केंद्रों, जिला व विधानसभा क्षेत्रों और शहरों व कस्बों से लेकर गांवों तक में निकाली गई। इसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में हजारों की संख्या में देशभक्त उमड़े है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने हर देशवासी का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। धर्म पूछकर आतंकवादियों ने लोगों की हत्या की। इसके बाद पूरा देश निर्णायक कार्रवाई की मांग को लेकर खड़ा हो गया। सीएम ने कहा कि सेना ने आतंकी और उनके आकाओं को समझा दिया की बहनों के सिंदूर छिनने का क्या अंजाम होता है। सेना ने पाकिस्तान में अंदर जाकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। पाकिस्तान की सेना को हमारे जवानों ने धूल चटा दी। अब पाकिस्तान को समझ आ गया है कि भारत की ओर उठी उसकी हर नजर उसके विनाश का कारण बन सकती है। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में ज्यादातर हर परिवार से सेना में जरूर होता है। जन जन आज देहरादून की सड़कों पर हैं। पाकिस्तान को संदेश दे दिया गया है कि अब आतंक और पीओके पर बात होगी। पहले सेना को जवाबी कार्रवाई का आदेश नहीं आता था। 


संबंधित आलेख: