• Home
  • News
  • Uttarakhand: Stunts on the road! Video went viral on social media, police taught a lesson to the youth

उत्तराखण्डः सड़क पर स्टंटबाजी! सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो, पुलिस ने युवकों को सिखाया सबक

  • Awaaz Desk
  • May 14, 2025 10:05 AM
Uttarakhand: Stunts on the road! Video went viral on social media, police taught a lesson to the youth

हरिद्वार। हरिद्वार की सड़कों पर स्टंटबाज़ों की गुंडागर्दी अब नहीं चलेगी। भेल क्षेत्र में चलती कार से झूमते और झांकते युवकों की हरकतों पर पुलिस ने शिंकजा कस लिया है। वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई रानीपुर पुलिस ने कार को सीज़ कर दिया है और युवकों पर सख़्त कार्रवाई की है। हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक बार फिर बेखौफ स्टंटबाज़ों पर नकेल कस दी है। भेल क्षेत्र में चलती कार से बाहर लटकते, खिड़कियों से झांकते और झूमते युवकों का वीडियो सामने आया, जिसमें ये युवक ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जिया उड़ाते दिखे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार को कब्जे में लिया और युवकों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि मामले में ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ तहत कार्यवाही की गई है। युवकों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाते हुए भविष्य में इस तरह की हरकत न दोहराने की सख़्त चेतावनी दी गई है।हरिद्वार पुलिस का साफ़ संदेश है कि सड़कों पर स्टंट नहीं, सिर्फ़ नियमों का सम्मान चलेगा। उन्होंने कहा कि स्कूल में जाकर छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाती है। हरिद्वार पुलिस की निगरानी में लगातार चल रही चेकिंग के दौरान अब तक कई वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है।


संबंधित आलेख: