• Home
  • News
  • Snow clearing work completed till the helipad of Kedarnath Dham, DDMA workers are busy in removing snow.

केदारनाथ धाम के हेलीपैड तक बर्फ सफाई का कार्य पूरा, बर्फ हटाने में जुटे हैं डीडीएमए के मजदूर

  • Anil Jolly
  • March 28, 2024 04:03 PM
Snow clearing work completed till the helipad of Kedarnath Dham, DDMA workers are busy in removing snow.

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ सफाई के कार्य में जुटे मजदूरों ने हेलीपैड तक बर्फ सफाई का कार्य पूरा कर लिया है। अगले दो दिनों के भीतर मजदूर धाम तक बर्फ हटाने का कार्य पूरा कर लेंगे, जिसके बाद केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों का आवागमन सुचारू हो जाएगा और फिर पुनर्निर्माण कार्र्याे से लेकर अन्य यात्रा तैयारियां भी शुरू हो जाएंगी।

डीडीएमए के अधिशासी अभियंता विनय झिंक्वाण ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य चार मार्च से शुरू कर दिया गया था, जिसमें बर्फ हटाने के लिए लगभग 95 श्रमिक तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि रामबाड़ा से छोटी लिनचोली, बड़ी लिनचोली, भंैंरो ग्लेशियर, कुबेर ग्लेशियर सहित अन्य स्थानों से 50 से 80 फीट तक की लंबाई एवं 10 से 12 फीट की ऊंचाई तक श्रमिकों द्वारा कठिन परिस्थितियों में बर्फ हटाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बर्फ हटाने का कार्य हेलीपैड के समीप तक किया गया है और दो दिन के भीतर केदारनाथ धाम तक बर्फ हटाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, जिसके बाद केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों का आवागमन सुचारू हो जाएगा। इसके साथ ही यात्रा तैयारियां भी शुरू हो जायेंगी।


संबंधित आलेख: