• Home
  • News
  • Students of IIMT Aligarh in Uttarakhand Council of Biotechnology, Pantnagar learned how to grow new plants throughout the year from a part of a plant

उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद पंतनगर में आईआईएमटी अलीगढ़ के विद्यार्थियों ने जाना पौधे के एक भाग से कैसे उगाए साल भर में नए पौधे

  • Kanchan Verma
  • February 23, 2022 04:02 PM
Students of IIMT Aligarh in Uttarakhand Council of Biotechnology, Pantnagar learned how to grow new plants throughout the year from a part of a plant

उत्तराखण्ड जैव प्रौद्योगिकी परिषद हल्दी, पन्तनगर में आई.आई.एम.टी., अलीगढ़ संस्थान के जैवप्रौद्योगिकी विभाग के बीएससी/एमएससी के छात्र-छात्राओं एवं फैक्ल्टि द्वारा परिषद में संचालित पादप ऊतक संवर्धन प्रयोगााला, हाईड्रोपोनिक प्रयोगााला का भ्रमण किया तथा जैवप्रौद्योगिकी परिषद के वैज्ञानिक डा0 सुमित पुरोहित ने छात्र-छात्राओं को टियू कल्चर के माध्यम से उगाये जा रहे औषधीय व फलों इत्यादि पौधों के बारे में अवगत कराया कि कैसे पौधे के एक भाग से हजारों की संख्या में पूरे वर्ष भर में किसी भी समय पौधे उगाये जा सकते है। डा0 पुरोहित ने हाईड्रोपोनिक प्रयोगााला के भ्रमण के दौरान यह बताया गया कि कैसे एक छोटी सी जगह में सब्जियों का अधिक उत्पादन किया जा सकता है। इसके अलावा कीटनााक रहित सब्जियों का उत्पादन कर अपनी आर्थिकी एवं स्टार्ट अप योजना का भी लाभ उठा सकते है। उक्त कार्यक्रम का आयोजन गो0ब0 पन्त कृषि एवं प्रौ0 विश्वविद्यालय, पन्तनगर के डा0 ए0के0 वर्मा (निदेाक प्रसार), प्रो0 एस0के0 बंसल, डा0 मोहन सिंह, श्रीमती धनाारा वर्मा के सहयोग से किया गया है। परिषद के वैज्ञानिक डा0 मणिन्द्र मोहन, डा0 कंचन कार्की तथा प्रयोगााला के अन्य कर्मचारी  ललित मिश्रा, सचिन गौंनिया, बबीता तथा आईआईएमटी के फैक्ल्टि डा0 गजराज सिंह , डा0 उमेश कुमार, कु0 सृष्टि श्रीवास्तव, आदि भी उपस्थित रहें।


संबंधित आलेख: