• Home
  • News
  • Tragic accident: Vehicle fell into ditch on Rudraprayag-Gaurikund highway! Death of female pharmacist, a mountain of sorrow fell on the family

दर्दनाक हादसाः रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर खाई में गिरा वाहन! महिला फार्मासिस्ट की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

  • Awaaz Desk
  • January 22, 2025 06:01 AM
Tragic accident: Vehicle fell into ditch on Rudraprayag-Gaurikund highway! Death of female pharmacist, a mountain of sorrow fell on the family

रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड में आज बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां केदारनाथ हाईवे के भटवाड़ीसैण के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में महिला फार्मासिस्ट की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।  जानकारी के अनुसार वाहन श्रीनगर से अगस्तमुनि की ओर जा रहा था। तभी अचानक वाहन महिला समेत खाई में जा गिरा। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ एसडीआरएफ, डीडीआरएफ को टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर महिला को बाहर निकाला। इसके बाद महिला को तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की पहचान 42 वर्षीय कुशमलता पत्नी राजीव कुमार, निवासी अगस्त्यमुनि के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला उखीमठ के परकंडी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थीं।


संबंधित आलेख: