रुद्रपुरः श्री राममंदिर स्थापना की प्रथम वर्षगांठ पर लंगर का आयोजन! रामभक्त सुशील गाबा हुए सम्मानित, हजारों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद
रुद्रपुर। श्री राममंदिर स्थापना की प्रथम वर्षगांठ पर ओम गार्डन एवं कृष्णा ग्रीन कॉलोनी वासियों ने संयुक्त रूप से लंगर का आयोजन किया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सबसे पहले आयोजनकर्ताओं ने प्रभु श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद रुद्रपुर से अयोध्या धाम तक पैदल यात्रा करने वाले रामभक्त सुशील गाबा को माल्यार्पण, तिलक एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान रामभक्त सुशील गाबा ने भी सभी का माल्यार्पण किया। इसके बाद विधिवत रूप से लंगर प्रसाद का वितरण हुआ। इस मौके पर संदीप शर्मा ने कहा कि विगत वर्ष अयोध्या धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। यह एक ऐतिहासिक पल था, जो सभी हिंदुओं को आजीवन स्मरण रहेगा। इस दौरान सुशील गाबा, संदीप शर्मा, केशव दत्त शर्मा, पप्पू मजूमदार, बिंदु यादव, रिया गौतम, अमित मदान, शिंटु दुबे, दिलीप, पंकज मंडल, प्रमोद भारद्वाज, करण, रामू सोनकर, अमित मदान, रामेंद्र, भोगेंद्र चौहान, प्रवीण सिंह, विनय भदौरिया आदि मौजूद रहे।