• Home
  • News
  • Stunting on scooter and tension on social media! The police taught us such a lesson that all the hangover went away.

स्कूटी पर स्टंटबाजी और सोशल मीडिया पर टशन! पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक की उतर गई सारी खुमारी

  • Awaaz Desk
  • July 03, 2024 07:07 AM
Stunting on scooter and tension on social media! The police taught us such a lesson that all the hangover went away.

अल्मोड़ा। सोशल मीडिया पर स्कूटी से स्टंट करते हुए रील अपलोड़ करना युवकों को भारी पड़ गया। अल्मोड़ा पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत स्कूटी चालक का 3500 रूपए का चालान काट दिया। वहीं पुलिस ने युवकों को चेतावनी देते हुए भविष्य ऐसा न करने की सलाह दी। बता दें कि एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा सभी थाना-चौकी प्रभारियों व पुलिस टीम को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले, ओवरलोड, ओवर स्पीड, रैश ड्राइविंग, स्टंट करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। इसी कड़ी में पुलिस के संज्ञान में एक वीडियो आया, जो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। वीडियों में तीन युवक यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए स्टंट बाजी करते दिखे। इसपर इन्टरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे द्वारा स्कूटी चालक को बुलाया गया और स्कूटी चालक अर्जुन बरगली के विरुद्ध मोटरवाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 3500 का जुर्माना शुल्क वसूला गया।


संबंधित आलेख: