• Home
  • News
  • Nainital: Demand to repair the dilapidated road going from Mohanko Square to Charton Lodge! BJP delegation submitted a memorandum to the MLA

नैनीतालः मोहनको चौराहे से चार्टन लॉज को जाने वाली जर्जर सड़क को ठीक करवाने की मांग! भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

  • Awaaz Desk
  • August 04, 2025 10:08 AM
Nainital: Demand to repair the dilapidated road going from Mohanko Square to Charton Lodge! BJP delegation submitted a memorandum to the MLA

नैनीताल। मोहनको चौराहे से मुख्य डाकघर होते हुए चार्टन लॉज को जाने वाली सड़क की अत्यंत जर्जर स्थिति और ध्वस्त सीवर लाइन के कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर आज भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक  सरिता आर्या को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ज्ञापन कहा गया कि यह मार्ग न केवल पर्यटकों के लिए प्रमुख रास्ता है, बल्कि स्थानीय नागरिकों की दैनिक आवाजाही का भी मुख्य माध्यम है। सड़क पर सीवर लाइन ध्वस्त हो चुकी है, जिससे गंदा पानी सड़क पर बह रहा है और पूरी सड़क की स्थिति दयनीय हो गई है। इससे न केवल आवागमन बाधित हो रहा है, बल्कि लगातार फिसलन और दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। मांग की गई कि इस महत्वपूर्ण मार्ग की शीघ्र मरम्मत और सीवर पुनर्निर्माण कराया जाए, ताकि पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को राहत मिल सके।वहीं विधायक सरिता आर्या ने प्रतिनिधिमंडल को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में मनोज जोशी, भारत मेहरा, कमल जोशी आदि मौजूद रहे।


संबंधित आलेख: