• Home
  • News
  • Nainital: Torrential rain increased the trouble! Landslide stopped traffic on Haldwani-Nainital road, teams engaged in removing debris

नैनीतालः मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई आफत! हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर भूस्खलन ने रोका यातायात, मलबा हटाने में जुटीं टीमें

  • Awaaz Desk
  • August 05, 2025 08:08 AM
Nainital: Torrential rain increased the trouble! Landslide stopped traffic on Haldwani-Nainital road, teams engaged in removing debris

नैनीताल। लगातार 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन के लिए आफत बढ़ा दी हैं। भारी बारिश के चलते जहां एक ओर आम जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है, वहीं जगह-जगह भूस्खलन से मार्ग बाधित हो रहे हैं। नैनीताल से कुछ दूरी पर सोमवार देर शाम लगभग साढ़े छ बजे हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग में नैनागांव हनुमान मंदिर के समीप पहाड़ी से मलबा और पत्थर भर-भराकर गिर गया। सड़क पर मलबा आने के बाद मोटर मार्ग बंद हो गया और दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। विभाग ने जेसीबी से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया। कुछ देर के लिए मंगलवार की सुबह अति आवश्यक कार्यों के लिए सुरक्षाकर्मियों की देखरेख में एकल मार्ग खोला गया था, लेकिन मलबा ज्यादा मात्रा में होने के कारण मार्ग दोबारा बंद कर दिया गया है, जिसे खुलने में समय लग सकता है। उपजिलाधिकारी नावाजिस ख़ालिक़ ने कहा कि बंद मार्गो को खोलने के लगातार टीमें लगी हुई हैं, जल्द ही अवरुद्ध मार्गों को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।


संबंधित आलेख: