• Home
  • News
  • Tragic accident: Speeding truck hits bike! Two people died, a mountain of sorrow fell on the family

दर्दनाक हादसाः तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर! दो लोगों की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

  • Awaaz Desk
  • January 15, 2025 06:01 AM
Tragic accident: Speeding truck hits bike! Two people died, a mountain of sorrow fell on the family

नैनीताल। उत्तराखण्ड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन हो रहे हादसों में जहां कई लोगों को जान गंवानी पड़ती है, तो वहीं कई लोग घायल हो जाते हैं। ताजा मामला नैनीताल जिले से सामने आया है, यहां कालाढूंगी-बाजपुर रोड में मोटेश्वर महादेव मंदिर को जाने वाले रास्ते के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 
जानकारी के अनुसार कालाढूंगी-बाजपुर रोड में मोटेश्वर महादेव मंदिर को जाने वाले रास्ते के पास एक ट्रक ने बाइक सवार इंदर सिंह पुत्र वीर बहादुर सिंह निवासी ऊधमसिंह नगर और ललित सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी नैनीताल को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक कृष्णा गिरी और पुलिस टीम ने दोनों घायलों को 108 की मदद से सीएचसी कालाढूंगी भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। 


संबंधित आलेख: