• Home
  • News
  • Uttarakhand: A gift for the residents of Haldwani city! City buses will run on 6 routes of the city

उत्तराखण्डः हल्द्वानी शहर वासियों के लिए सौगात! शहर के 6 रूटों पर दौड़ेंगी सिटी बसें

  • Awaaz Desk
  • March 19, 2025 06:03 AM
Uttarakhand: A gift for the residents of Haldwani city! City buses will run on 6 routes of the city

हल्द्वानी। हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की बैठक में हल्द्वानी शहर के 6 नए रोडों पर सिटी बस संचालन को हरी झंडी मिल गई है। हल्द्वानी शहर की बढ़ती आबादी को देखते हुए शहर के आंतरिक मार्गों पर सिटी बस चलाने को लेकर अब तय हो गया है की जून महीने से शहर में सिटी बसें दौड़ेंगी और यात्रियों को अब इधर-उधर जाने के लिए दो-चार नहीं होना पड़ेगा। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि बैठक में परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ ही ट्रांसपोर्टर व अन्य स्टेकहोल्डरों को भी बुलाया गया था और सभी से बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया है कि हल्द्वानी के मुखानी, लामाचौड़, तीनपानी, रामपुर रोड, गौलापार, काठगोदाम सहित पूरे शहर के 6 रोडों पर सिटी बस चलाई जाएगी।
 


संबंधित आलेख: