• Home
  • News
  • Uttarakhand: A huge fire broke out in a bakery! Nearby shops also caught fire, chaos ensued in the area

उत्तराखण्डः बेकरी में लगी भीषण आग! आसपास की दुकानें भी चपेट में आई, क्षेत्र में मची अफरा-तफरी

  • Awaaz Desk
  • March 22, 2025 07:03 AM
Uttarakhand: A huge fire broke out in a bakery! Nearby shops also caught fire, chaos ensued in the area

देहरादून। देहरादून में एक बड़ा अग्निकाण्ड हुआ है, यहां राजपुर रोड पर स्थित एक बेकरी में भीषण आग धधक गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। इस दौरान बेकरी की आस पास लगती दो दुकानों में भी भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 
जानकारी के अनुसार राजपुर रोड में स्थित एलोरास बेकरी में अचानक आग धधक गयी। बेकरी के प्रबंधक महिपाल का कहना है कि आग लगने की वजह से आसपास की दो और दुकानों को भी क्षति पहुंची है। आग लगने की वजह से बेकरी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि रात को एलोरास की शॉप पर आग लगी, जिसके बाद आग तड़के बगल की दो दुकानों तक पहुंच गई, जिससे दोनों दुकानों का सामान भी जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। वहीं बेकरी में आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया। आग इतनी विकराल थी कि पल भर में दुकान जलकर राख हो गई। 


संबंधित आलेख: