• Home
  • News
  • Uttarakhand: Accident in Mussoorie! Truck lost control and fell into a ditch, three people narrowly escaped death

उत्तराखण्डः मसूरी में हादसा! अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ट्रक, बाल-बाल बची तीन लोगों की जान

  • Awaaz Desk
  • March 27, 2025 06:03 AM
Uttarakhand: Accident in Mussoorie! Truck lost control and fell into a ditch, three people narrowly escaped death

मसूरी। मसूरी-देहरादून मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां गजी बैंड के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से ट्रक के चालक और दो व्यक्तियों को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय भेजा गया। पुलिस ने बताया कि सीमेंट के बोरों से भरा ट्रक मोड़ पर अनियंत्रित हो गया। सड़क किनारे पैराफिट को तोड़ते हुए ट्रक खाई में जा गिरा। उन्होंने बताया कि ट्रक (यूके 17 सीए 4014) दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हादसे के समय ट्रक में चालक सहित तीन लोग सवार थे। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय मसूरी भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया की हादसे में चालक मोहम्मद दानिश, राजेश, विनय यादव घायल हो गए। 


संबंधित आलेख: