• Home
  • News
  • Uttarakhand: Almora players gained prestige in Taekwondo competition! There was a flood of congratulations, guests honored coach Bhatt

उत्तराखण्डः ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने बढ़ाया मान! बधाईयों का लगा तांता, अतिथियों ने कोच भट्ट का किया सम्मान

  • Awaaz Desk
  • September 10, 2024 09:09 AM
Uttarakhand: Almora players gained prestige in Taekwondo competition! There was a flood of congratulations, guests honored coach Bhatt

अल्मोड़ा। उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव व कराटे कोच यशपाल भट्ट ने बताया कि नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के तीन छात्र-छात्राओं ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। जिसमें ताइक्वांडो में अंडर-17 में छात्रा सिमरन सिजवाली ने 38 भार वर्ग में स्वर्ण पदक अंडर-14 में छात्र वंश बोरा ने 29 भार वर्ग में रजत पदक, अंडर-17 में छात्र नितिश कुमार ने 46 भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। जिला स्तरीय इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार प्रदर्शन रहा। 

अल्मोड़ा में रविवार को जिला स्तरीय इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वधान में सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा द्वारा आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी द्वारा किया गया। शानदार प्रदर्शन करते हुए छात्र-छात्राओं ने नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा तथा अपने कोच यशपाल भट्ट का नाम रोशन किया है। विधायक द्वारा कोच यशपाल भट्ट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की छात्रा सिमरन सिजवाली ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम भी रोशन किया है। प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी ने सिमरन सिजवाली को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के निर्देशक कमल बिष्ट, कोच कमल जोशी, मनोज पाण्डेय आदि ने बच्चों की उपलब्धि पर खुशी जताई और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।


संबंधित आलेख: