• Home
  • News
  • Uttarakhand: An innocent girl playing in the courtyard was bitten by a snake! Death occurred before reaching hospital, chaos in the family

उत्तराखण्डः आंगन में खेल रही मासूम बच्ची को सांप ने डंसा! अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

  • Awaaz Desk
  • August 10, 2024 08:08 AM
Uttarakhand: An innocent girl playing in the courtyard was bitten by a snake! Death occurred before reaching hospital, chaos in the family

रामनगर। बरसात के सीजन में सांप के काटने से मौत होने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। रामनगर में एक और घटना घटित हुई है, यहां घर के आंगन में खेल रही 6 साल की बच्ची को सांप ने डंस लिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि रामनगर व आसपास के क्षेत्र में पिछले तीन महीनों में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत सांपों के काटे जाने से हुई है। वहीं बच्ची की मौत से घर में मातम छाया हुआ है। जानकारी के मुताबिक रामनगर के ग्राम पंजाबपुर ढेला निवासी कुंदन अधिकारी की 6 साल की बेटी रोशनी अधिकारी अपने घर के आंगन में खेल रही थी। इसी बीच आंगन में खेलने के दौरान बच्ची के पैर में जहरीले कोबरा सांप ने काट लिया। बच्ची के चिल्लाने के बाद परिजन उसे रामनगर के सरकारी अस्पताल के अलावा कई और अन्य स्थानों पर उपचार के लिए ले गए, लेकिन तब तक बालिका ने दम तोड़ दिया था। घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।


संबंधित आलेख: