उत्तराखण्डः एक और दर्दनाक हादसा! खनन से भरे ओवरलोड डंपर ने युवक को कुचला, मौके पर ही हुई मौत, गुस्साए लोगों ने काटा हंगामा

रुड़की। रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां आज सामेवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। खबरों के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव मनुवास में ओवरलोडिंग खनन के डंपर ने एक युवक को कुचल डाला। हादसे के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। इधर घटना से गुस्साए लोगों ने खासा हंगामा शुरू कर दिया। परिजन भी मौके पर पहुंच गए और सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं सूचना पर ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौड़ भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना था कि इससे पहले भी कई बार ओवरलोडिंग खनन के डंपरों की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन पुलिस प्रशासन इसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करता है, जिसके चलते ओवरलोडिंग डंपर खुलेआम सड़कों पर दौड़ रहे हैं।