• Home
  • News
  • Uttarakhand Board result declared! Girls won again, Kanchan and Piyush topper in 12th, Priyanshi scored 100 percent marks in 10th.

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित! लड़कियों ने फिर मारी बाजी,12वीं में कंचन और पीयूष टॉपर,10वीं में प्रियांशी ने प्राप्त किए 100 प्रतिशत अंक

  • Tapas Vishwas
  • April 30, 2024 09:04 AM
Uttarakhand Board result declared! Girls won again, Kanchan and Piyush topper in 12th, Priyanshi scored 100 percent marks in 10th.

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने आज 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हाईस्कूल में पिथौरागढ़ जिले की गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है। प्रियांशी रावत के 500 में से 500 नंबर आए हैं। यानी प्रियांशी रावत ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं 12वीं की बात करें तो दो छात्र पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने टॉप किया है दोनों ने 498 नंबर आए हैं। 

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में पहला स्थान गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत का आया है। वहीं दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा हैं जिनके 500 में से 498 अंक आए हैं। शिवम मलेथा की 99.60% अंक आए हैं। तीसरे नंबर पर गढ़वाल के आयुष रहे हैं। आयुष के 500 में 495 अंक आए हैं। प्रतिशत के हिसाब से आयुष के 99% अंक आए है। वहीं हाईस्कूल में इस बार कुल 89.14 छात्र पास हुए हैं। इस बार भी लड़िकयों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 92.54 और लड़कों का 85.59 रहा है।  वहीं उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में दो छात्रों अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और हल्द्वानी की कंचन जोशी ने टॉप किया है। दोनों के 498 अंक आए हैं. रुद्रप्रयाग का अंशुल नेगी दूसरे नंबर पर हैं. अशुल नेगी ने 485 नंबर आए हैं. तीसरे नंबर ऋषिकेश हरीश चंद्र बिजलवान के 480 हैं। वहीं उत्तरकाशी के आयुष भी तीसरे नंबर पर हैं। आयुष के भी 480 नंबर आए हैं। उत्तराखंड के छात्र 10वीं और 12वीं के परिणाम एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट के लिए आपको सबसे पहले UK10 [रोल नंबर) टाइप कर उसे 56767450 पर भेजना होगा. इसके बाद आपका 10वीं का परिणाम आपको मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मिल जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट जानने के लिए आपको UK12 (roll number) टाइप करना कर उसे भी 56767450 पर भेजना होगा. इसके बाद 12वीं का परिणाम भी आपके नंबर पर आ जाएगा। इसके अलावा छात्र उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यहां आपको मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी। जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस साल यह परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को तक चली थी। जिसमें इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। जिसमें 10 वीं में 1,16,823 और 12वीं में 94,914 परीक्षार्थियों ने बोर्ड एग्जाम दिया था। 


 


संबंधित आलेख: