• Home
  • News
  • Uttarakhand: Case of misuse of government funds! High Court said – Drinking Water Corporation should file reply by October 15

उत्तराखण्डः सरकारी धन का दुरुपयोग करने का मामला! हाईकोर्ट ने कहा- 15 अक्टूबर तक जवाब दाखिल करे पेयजल निगम

  • Awaaz Desk
  • June 28, 2024 12:06 PM
Uttarakhand: Case of misuse of government funds! High Court said – Drinking Water Corporation should file reply by October 15

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने देहरादून चकराता में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल निगम द्वारा सरकारी धन का दुरप्रयोग करने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट की खंडपीठ पेयजल निगम को 15 अक्टूबर तक जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 15 अक्टूबर की तिथि नियत की है। बता दें कि देहरादून चकराता निवासी पूजा गौड़ व अन्य ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि नगर निगम द्वारा जल जीवन मिशन में अनियमितताएं बरती गई है जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है। याचिकाकर्ता का कहना है जल जीवन मिशन के तहत ऐसे जलस्रोतों से कनेक्शन लगाए गए है जिसमें पानी ही नही है। इतना ही नही कई जगहों पर पुराने पानी के कनेक्शनों को उखाड़ कर वहां दुबारा पानी की पाइपलाइन बिछाई गई। नगर निगम की लापरवाही से लोगों को पीने के पानी की किल्लत हो रही है पेयजल निगम द्वारा अपने चहेतों को फायदा पहुचाने के लिए ऐसे लोगों को ठेके दिए गए जो सरकारी धन का दुरुपयोग है। इसकी जांच की जाए।


संबंधित आलेख: